Brajesh Pathak Controversy: अरे! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ये क्या बोल दिया जिससे विधानसभा में मच गया कोहराम, स्पीकर हो गये आग-बूबला

Brajesh Pathak Controversy: आज विधानसभा में उस समय कोहराम मच गया जब डिप्टी सीएम के एक बयान पर सपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-24 16:29 IST

UP Deputy Chief Minister Brajesh Pathak (Social Media)

Brajesh Pathak Controversy: आज विधानसभा में उस समय कोहराम मच गया जब डिप्टी सीएम के एक बयान पर सपा विधायकों ने विधानसभा में जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की। दरअसल, पूरा विवाद तब हुआ जब डिप्टी सीएम ने बिना लिये पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के 'लड़कों से गलती हो जाती है' वाले बयान को विधानसभा में दोहरा दिया।

इस टिप्पणी के बाद पूरा समाजवादी कुनबा भड़क गया और विधानसभा में जमकर हंगामा होने लगा। इस दौरान सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की जिससे सदन का चलना मुश्किल हो गया। हंगामे को देखते हुये विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दखलअंदाजी करने पड़ी और कहना पड़ा कि सदन मेरी मर्जी से चलेगा। सपा विधायकों के विरोध को देखते हुये स्पीकर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान को कार्यवाही से हटवा दिया है।

क्या था पूरा बयान

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज विधानसभा में अपना संबोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा, हमारी सरकार गरीब की चिंता करती है। आपने नेताजी का बहुत सम्मान किया है। आप नेताजी की सभी बातें मानतें है तो क्या आप उनकी उस बात का भी समर्थन करेंगे। जब उन्होंने कहा था 'लड़कों से गलती हो जाती है,'। डिप्टी सीएम के बोलते हुये विधानसभा में संग्राम छिड़ गया। सपा विधायक माफी की मांग करते हुये जमकर नारेबाजी करने लगे।

बयान पर विवाद छिड़ने के बाद डिप्टी सीएम की सफाई भी आई। उन्होंने कहा, हमने किसी का नाम नहीं लिया। हम सभी का सम्मान करते हैं। हमारी परंपरा है सभी को साथ लेकर चलने की। सपा के सदस्य असंसदीय और असंवैधानिक आचरण पेश करते हैं। हमारी सरकार सदन चलाने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम सभी जनों का सम्मान करते हैं।

Tags:    

Similar News