मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज हुआ Indonesia की Kevin Lilliana के नाम

टोक्यो डोम सिटी हॉल में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में इंडोनेशिया की केविन लिलियाना को मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज पहनाया गया।

Update:2017-11-15 07:15 IST
मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज हुआ Indonesia की Kevin Lilliana के नाम

टोक्यो : टोक्यो डोम सिटी हॉल में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में इंडोनेशिया की केविन लिलियाना को मिस इंटरनेशनल 2017 का ताज पहनाया गया। एफे न्यूज के मुताबिक, इस साल कुल 71 महिलाओं ने ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लिया था। साल 2016 में फिलीपींस की काइली वेरोजोसा ने यह खिताब अपने नाम किया था।

खिताब जीतने के बाद 21 वर्षीय लिलियाना ने कहा, "यह एक सपना सच होने जैसा है, इंडोनेशिया हमने कर दिखाया।" उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत का इस्तेमाल विश्व शांति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए करेंगी।

यह भी पढ़ें ... हरियाणा की मेडिकल स्टूडेंट रह चुकीं मानुषि चिल्लर बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड 2017

जापान की राजधानी में लगातार पांचवें वर्ष आयोजित हुए कार्यक्रम के 57वें संस्करण की अन्य फाइनलिस्ट, कुराकाओ की चनेले डे लाउ (फर्स्ट रनर-अप) और वेनेजुएला की डायना कॉस (सेकंड रनर-अप) रहीं।

प्रतियोगिता की दो अन्य फाइनलिस्ट, जापान की नात्सुकी त्सुत्सुई और ऑस्ट्रेलिया की एम्बर डीव ने सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय पोशाक और मिस परफेक्ट बॉडी का पुरस्कार जीता। लिलियाना ने सर्वश्रेष्ठ पोशाक पहनी हुई प्रतियोगी का पुरस्कार भी जीता।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News