लालू बोले- देश में अघोषित इमरजेंसी, मोदी के इशारे पर हो रही छापेमारी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक सरकार के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के रिसॉर्ट और आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी को अघोषित इमरजेंसी बताया।

Update:2017-08-03 16:48 IST
लालू बोले- देश में अघोषित इमरजेंसी, मोदी के इशारे पर हो रही छापेमारी

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक सरकार के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के रिसॉर्ट और आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी को अघोषित इमरजेंसी बताया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने छापा मरवाया। हम लोग के यहां छापा पड़ा। बड़े-बड़े लोगों के यहां क्यों नहीं (छापा) मरवाया? काला धन घूम रहा है और खोज रहे हैं नेताओं-कार्यकर्ताओं के यहां? जो बड़े लोग हैं उनके यहां से पैसा क्यों नहीं निकल रहा?' इसके साथ ही उन्होंने कहा, पूरे देश में भयावह स्थिति है। अघोषित इमरजेंसी 75% लागू हो चुकी है।

यह भी पढ़ें ... कर्नाटक के मंत्री के ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापा, अब तक मिले चुका है 10 Cr. कैश

चारा घोटाले से जुड़े एक मामले के सिलसिले में रांची की अदालत में पेशी के लिए आए लालू यादव ने यहां नीतीश कुमार पर भी प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं। ये भी उनकी गोद में चले गए। मैंने पहले ही कहा था नमों शरणम गच्छामि। लालू ने नीतीश को आरएसएस का एजेंट बताते हुए उन्हें पिछड़ों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया।

यह भी पढ़ें ... लालू के ठिकानों पर छापा: रामविलास पासवान बोले- CBI स्वतंत्र एजेंसी है, अपना काम कर रही है

Similar News