भोपाल : तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहली ही बैठक में साफ कह दिया कि 'अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।' यानी मीडिया से दूरी बनाए रखनी है। शाह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद उनकी पहली बैठक पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश प्रवक्ता, संगठन पदाधिकारी और मोर्चा पदाधिकारी के साथ हुई। इस बैठक में उन्होंने अपने तल्ख तेवर दिखाए और कहा, "इस बैठक में जो बात हो रही है, वह बाहर नहीं जानी चाहिए।"
ये भी देखें:सुप्रीम कोर्ट से कार्ति चिदंबरम को राहत नहीं, 23 को CBI के सामने होंगे पेश
सूत्रों के मुताबिक, शाह ने स्वागत और भाषण की लंबी प्रक्रिया पर साफ नाराजगी जताई।
बैठक से बाहर निकले कई नेताओं से संवाददाताओं ने जब बैठक का ब्यौरा चाहा, तो उन्होंने साफ कहा कि उनसे कहा गया है कि बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। लिहाजा, वे कुछ भी नहीं बताएंगे।
एक पदाधिकारी तो यहां तक कह गया, "मैं छोटा नेता हूं, मुझे क्यों मरवाते हो।"