जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी में दूसरी बार पथराव करने वालों लोगों को क्षमादान देने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य के ऊपरी सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "सरकार विरोध प्रदर्शनों के दौरान पथराव में दूसरी बार संलिप्त दोषियों के मामलों पर पुनर्विचार कर रही है।"
ये भी देखें : आतंकवादियों के परिजनों का उत्पीड़न बंद हो : अब्दुल माजिद
सरकार ने इससे पहले सुरक्षा बलों पर पहली बार पथराव करने वालों के खिलाफ मामला वापस लेने के आदेश दिए थे।
जब तक ये मामले वापस नहीं लिए जाते, उक्त व्यक्ति सरकारी नौकरी नहीं पा सकते।