घनश्याम की विधवा ने कहा, पति को वापस लाओ तो बोलती बंद हो गयी शिवराज की

Update: 2017-06-14 15:33 GMT
गोलीकांड के बाद पहली बार मंदसौर पहुंचे शिवराज, पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई में मारे गए घनश्याम धाकड़ की पत्नी रेखा धाकड़ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पति को वापस लौटाने की मांग की है। मुख्यमंत्री चौहान बुधवार से दो दिवसीय मंदसौर दौरे पर हैं। धाकड़ की पत्नी रेखा को जब मुख्यमंत्री चौहान के आने की सूचना मिली तो उसने कहा, "वे क्या मेरे पति को वापस ला देंगे, उन्हें बुरी तरह पीटा गया, दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, इनके भविष्य का क्या होगा। मेरी मांग है कि मेरे पति को वापस लाओ, वे ला देंगे क्या?"

एक अन्य मृतक किसान, अभिषेक पाटीदार के परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आने में देर कर दी।

चौहान बुधवार सुबह मंदसौर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई में मारे गए किसानों के परिजनों से दिन भर मिलते रहे। शिवराज ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ।

Tags:    

Similar News