मुंबई में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, 6 की मौत, कई झुलसे
जुहू के किशोर कुमार गार्डन के पास प्रार्थना बिल्डिंग (निर्माणाधीन बिल्डिंग) में आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।;
मुंबई : जुहू के किशोर कुमार गार्डन के पास प्रार्थना बिल्डिंग (निर्माणाधीन बिल्डिंग) में गुरुवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 10 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लीक होने के बाद हुए विस्फोट से हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। 13 मंजिला इमारत में फैली आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई।
यह भी पढ़ें ... मुंबई: इमारत हादसे पर शिवसेना का बयान- पहले ही दिया था नोटिस
ग्राउंड फ्लोर पर निर्माण से संबंधित कबाड़ भी रखा था। बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर यहां रात को खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने से यह हादसा हुआ।
चश्मदीदों के अनुसार घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर के टुकड़े मिले हैं। बिल्डिंग में आग देख इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।