बैंकों के शेयर बने बाजार के लिए स्पीड ब्रेकर, सेंसेक्स 430 अंक गिरकर बंद

Update: 2018-03-06 11:11 GMT

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 429.58 अंकों की गिरावट के साथ 33,317.20 पर और निफ्टी 109.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 300.65 अंकों की तेजी के साथ 34,047.43 पर खुला और 429.58 अंकों या 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 33,317.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,060.13 के ऊपरी और 33,209.76 के निचले स्तर को छुआ।

ये भी देखें : Budget 2018 : गिरे बाजार, सेंसेक्स में 58 अंक की गिरावट

सरकारी बैंकों और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के टूटने का असर बाजार पर देखने को मिला।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 136.57 अंकों की गिरावट के साथ 16,167.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 235.92 अंकों की गिरावट के साथ 17,652.32 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 61.65 अंकों की तेजी के साथ 10,420.50 पर खुला और 109.60 अंकों या 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,441.35 के ऊपरी और 10,215.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें रियल्टी (2.21 फीसदी), दूरसंचार (1.68 फीसदी), बैंकिंग (1.44 फीसदी), वाहन (1.36 फीसदी) और वित्त (1.35 फीसदी) प्रमुख रहे।

Tags:    

Similar News