सोनू निगम पर फतवा जारी करने वाले मौलाना बोले- जाधव का जूता नवाज शरीफ का गला ....

कुलभूषण जाधव के जूते पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के गले में डालकर पूरे भारत में घुमाने वाले को वह 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह फतवा मौलाना सैयद आतिफ अली कादरी ने कहा है।

Update:2017-05-20 12:02 IST

नई दिल्ली: कुलभूषण जाधव के जूते पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ के गले में डालकर पूरे भारत में घुमाने वाले को 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ यह फतवा मौलाना सैयद आतिफ अली कादरी ने जारी किया है।

यह वही मौलाना हैं जिन्होंने धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर विवाद पर सिंगर सोनू निगम को गंजा करके उनको जूते की माला पहनाकर घुमाने वाले को दस लाख रुपए का इनाम देने का फतवा जारी किया था।

यह भी पढ़ें ... सोनू निगम की नींद में पड़ी खलल तो साधा मुस्लिमों पर निशाना, कहा- गुंडागर्दी है बस

कादरी के इस बयान के बाद सोनू निगम ने हेयर ड्रेसर को बुलाकर अपने बाल कटवा लिए थे। सोनू ने गंजा होने के बाद कादरी से कहा था कि वह उस नाई को पैसे दे दें जिसने उनके बाल काटे। इसपर कादरी ने कहा था कि बात गंजा करके जूते की माला पहनकर घूमने की हुई थी। कादरी ने पैसे देने से यह कहकर मना कर दिया था कि सारी शर्त पूरी नहीं की गई।

यह भी पढ़ें ... फतवे से नाराज सोनू निगम ने मुंडवाया सिर, कहा- मौलवी अब घर लाएं 10 लाख रुपए

बता दें कि जासूसी के झूठे आरोपों में पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिक और पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को वहां की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी। कुलभूषण का केस हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में पहुंचा। जहां गुरुवार को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जाधव की फांसी पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी।

यह भी पढ़ें ... कुलभूषण जाधव केस: भारत की बड़ी जीत, ICJ ने अंतिम फैसले तक फांसी पर लगाई रोक

 

Tags:    

Similar News