मायावती बोलीं- कोई और दलित चेहरा नहीं हुआ तो रामनाथ कोविंद को देंगे समर्थन

Update:2017-06-19 20:12 IST
मायावती ने कहा- मोदी की तरह योगी की भी छलावे और दिखावे की सरकार

लखनऊ: राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के नाम के ऐलान के साथ ही विपक्षी पार्टियों ने भी अपना रुख जाहिर करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा, कि 'अगर कोई अन्य दलित उम्मीदवार मैदान में नहीं आता है तो वो कोविंद के नाम पर समर्थन दे सकती हैं।'

यूपी की पूर्व सीएम ने कहा, कि 'आज अमित शाह और नायडू ने कोविंद के विषय में अपने फैसले की जानकारी देने के लिए मुझे फोन किया। मैं उनकी पसंद से पूरी तरह सहमत नहीं हूं। लेकिन मैं बहुत निगेटिव भी नहीं हूं। इसलिए बसपा अब तक पॉजीटिव है। लेकिन ये सब यूपीए के पसंद पर निर्भर करता है।'

कोली समुदाय से आते हैं कोविंद

मायावती ने आगे कहा, कि 'अगर विपक्ष किसी अन्य दलित और लोकप्रिय चेहरे को सामने नहीं लाता है, तो वो कोविंद को समर्थन पर विचार कर सकती हैं।' मायावती बोलीं, 'कोविंद कानपुर में कोली समुदाय से आते हैं लेकिन उनकी आरएसएस की पृष्ठभूमि रही है।'

Tags:    

Similar News