BYTES: मोदी के मंत्री बोले- whatsapp से सेटिंग करके भाग जाते हैं बच्चे

Update:2016-03-17 21:43 IST

Full View

बागपत: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हरिभाई चौधरी ने कहा है कि 14 से 20 साल की उम्र तक के बच्चों का ध्यान रखना चाहिए। उनका वॉट्सऐप बंद करा देना चाहिए। उनके पास मोबाइल भी नहीं रहने देना चाहिए।

और क्या कहा?

-हरिभाई चौधरी ने कहा- बच्चे हाथ में मोबाइल लेकर छत पर चढ़ जाते हैं, लेकिन टावर नहीं आ रहा है।

-लेकिन वह वहां दूसरा ही टावर सेट कर रहे होते हैं। तब तो आप उन्हें नहीं रोकते।

-लेकिन जब भाग जाते हैं तब मेरे पास आते हो। आप देखा करो कि बच्चों के वॉट्सएेप में क्या है।

यह भी पढ़ें...

BJP सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा- मैं रहा हूं मुंबई का सबसे बड़ा गुंडा

-मेरे पास (अपना फीचर फोन दिखाते हुए) आज भी यही फोन है।

-इसमें कुछ नहीं आता। इसलिए मैं कुछ नहीं सीखता हूं।

-हरिभाई चौधरी बागपत के बडौली गांव में सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

-मंच पर सांसद और पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर डॉ. सत्यपाल सिंह के अलावा राजनीति से जुड़े कई लोग थे।

-उन्होंने कहा-बच्चों को आगे बढ़ाना है तो उन्हें अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है।

-किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मामला मैं कैबिनेट में उठाऊंगा।

Tags:    

Similar News