नोट बदलने पर बोलीं माया- पीएम मोदी ने लगाई देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी

Update:2016-11-10 11:40 IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार की 500 और 1000 रुपए के नोट बदलने की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक करके देश में अघोषित आर्थिक इमरजेंसी लगा दी। पीएम मोदी की नीयत साफ नहीं है। उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक देखते हुए यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया। आखिर क्यों मोदी सरकार को ढाई साल बाद काले धन की याद क्यों आई। बीजेपी ने ढाई साल में अगले 100 साल के लिए अपना सारा बंदोबस्त कर लिया है। मोदी के फैसला लेते ही कालाबाजारी और बढ़ी। पीएम मोदी खुद को बैकवर्ड क्लास का बताते हैं, लेकिन सच यह है कि वह अपर कास्ट से आते हैं। सिर्फ अपने समाज को फायदा पहुंचाने के लिए वह पिछड़ी जाति में आए।''

और क्या बोलीं मायावती ?

-ढाई साल मे मोदी ने धन्नासेठों को लाभ पहुंचाया है। बीजेपी ने अगले 100 साल के लिए खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत कर लिया है।

-बीजेपी ने सारा कालाधन विदेश भेज दिया है। पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस सरकार ने योजनाएं चलाईं।

-छोटे कर्जदारों पर बैंक दबाव बनाती है, जिसकी वजह से वो आत्महत्या कर रहे हैं। बड़े-बड़े धन्नासेठों का बीजेपी ने कर्जा माफ किया।

-पीएम खुद को चाय बेचने वाला, गरीब इंसान बताते हैं, लेकिन उन्होंने कभी झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों का दर्द नहीं समझा।

-गुजरात का सीएम रहते हुए मोदी ने अपने समाज को फायदा पहुंचाया। गरीब बच्चो के भविष्य के बारे में नहीं सोचा।

मोदी के ऐलान के बाद देश में भूकंप जैसे हालात: माया

-मोदी के नोट बंद करने के ऐलान के बाद लोग रात को घरों से ऐसे बाहर निकले जैसे देश में भूकंप आ गया हो।

-नोट बंद होने के एलान के बाद दुकानें बंद हो गईं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग परेशान हो गए।

-मेहनत करने वाले लोगों के पास क्या कालाधन है? देश की जनता को तकलीफ पहुंचाई गई है।

-तकलीफ पहुंचाकर बीजेपी अब आत्मसंतोष कर रही है। 100 दिन में कालाधन लाने का वादा मोदी ने पूरा नहीं कर पाए।

पीएम मोदी के 500 और 1000 की नोट बंद करने के फैसले के बाद एक युवा कवि (ज़ो़हेब फारुकी) ने लिखी कुछ पंक्तिया...

~56 इंच का सीना~

दिखा दिया फिर मोदी जी ने 56 इंच का सीना,

काला धन रखने वालों का रुकता नहीं पसीना।

क्षण भर में बरबाद हो गए कितने भ्रष्टाचारी,

क्या नेता, क्या व्यापारी और क्या नौकर सरकारी।।

कुंडली मारे बैठे थे जो दो नंबर के धन पे,

उन सारों को साँप सूँघ गए मोदी जी के दम से।

ब्लैक-मनी पे मार के झाड़ू भारत स्वछ बनाया,

अच्छे दिन आएं न आएं, बुरा किसी का आया।।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, मायावती ने पीएम मोदी ने लगाए और क्या इल्जाम...

मोदी की अंध भक्ति कर रहे अमित शाह: मायावती

-15-15 लाख देने का वादा मोदी ने पूरा नहीं किया। मोदी ने किसी भी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई नहीं की।

-ललित मोदी और विजय माल्या को बीजेपी ने देश से भगाया। बीजेपी सरकार भ्रष्टाचारियों की मदद कर रही है।

-भ्रष्टाचारियों के कालेधन को सफेद कर रही बीजेपी,गुजरात भ्रष्टाचारियों का कालाधन मोदी ने सफेद किया।

-भ्रष्टाचारियों और कालाधन वालों के नाम उजागर हों। अमित शाह मोदी की अंधभक्ति कर रहे हैं। नोट बंदी को उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक बताया।

-मोदी के फैसले से पेट्रोल पम्पों में लोगों को बहुत परेशानी हुई। नोट बंद होने से पेट्रोल पम्पों की चांदी हो गई।

-बीजेपी के लोगों की पेट्रोल पम्पों से सांठगांठ हुई। मेडिकल स्टोरो पर लोगों को दवाएं मिलने में परेशानी हुई।

-आने वाले चुनाव में बीजेपी को जनता इसकी कड़ी सजा देगी। गरीब किसानों को सबसे ज्यादा आर्थिक चोट पहुंची।

-नोट रात में बंद करना सही कदम नहीं था। इससे जनता में त्राहि-त्राहि मच गई। लोग काफी परेशान हुए।

आगे की स्लाइड में पढ़िए, बीजेपी पर चलता है किसका डंडा ?

बीजेपी पर चलता है RSS का डंडा: मायावती

-यूपी में कानून का राज नहीं है। यहां की जनता जंगल राज नहीं चाहती है।

-हर नागरिक भ्रष्टाचार से परेशान है। जनता कानून का राज चाहती है, जिसकी लाठी उसकी भैंस नहीं चाहती।

-केंद्र सरकार जनता का ध्यान मुद्दों से भटका रही है, क्योंकि यूपी में चुनाव आ रहे हैं।

-ढाई साल बाद बीजेपी ने कदम उठाया है। बीजेपी ने यूपी समेत देश से किए वादे पूरे नहीं किए।

-पिछली कांग्रेस की सरकार की तरह बीजेपी सरकार से लोग मायूस हो चुके हैं।

-बीजेपी सरकार के ऊपर आरएसएस का डंडा चलता है। देश की सीमाएं पहले की तरह असुरक्षित बनी हुईं हैं।

-सीमा पर लगातार सैनिक शहीद हो रहे हैं। अपनी कमियों को छुपाने के लिए बीजेपी ने यह कदम उठाया है।

Tags:    

Similar News