BLACK MONEY वालों सावधान, अब टैक्स चोरों की नकेल खुद कसेंगे मोदी

Update: 2016-05-23 18:36 GMT

नई दिल्लीः केंद्र सरकार खजाना भरने के लिए अब टैक्स चोरी करने वालों पर नजरें गड़ाने जा रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी अब इनकम टैक्स के अफसरों को बताने जा रहे हैं कि ब्लैक मनी यानी कालाधन निकालने के लिए वे क्या कदम उठाएं। सरकार का इरादा ये है कि टैक्स चोरों से एक-एक पाई वसूली जाए।

पीएम खुद देंगे अफसरों को टिप्स

-सूत्रों के मुताबिक 14 से 17 जून के बीच पीएम मोदी एक कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

-इस कॉन्फ्रेंस में इनकम टैक्स विभाग के चीफ कमिश्नर और डायरेक्टर जनरल हिस्सा लेंगे।

-पीएम मोदी इस कॉन्फ्रेंस में खुद बताएंगे कि टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा किस तरह कसा जाए।

-कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।

टैक्स भरने वालों को मिल सकती है सहूलियतें

-सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार टैक्स भरने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ कदम उठा सकती है।

-हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के अफसरों के साथ पीएम ने मीटिंग की थी।

-इस मीटिंग में टैक्स देने वालों की दिक्कतों को दूर करने के लिए उन्होंने कहा था।

-होने जा रहे कॉन्फ्रेंस में मोदी इस बारे में भी अफसरों से जानकारी मांग सकते हैं।

644 लोगों ने ही कालेधन के बारे में बताया था

-मोदी सरकार को अभी तक 644 लोगों ने ही अपने कालेधन के बारे में बताया है।

-इन लोगों का कुल 4164 करोड़ रुपए का कालाधन था।

-इन लोगों से सरकार को सिर्फ 2400 करोड़ रुपए का टैक्स मिला था।

-अमेरिकी थिंक टैंक जीएफआई के अनुसार ब्लैक मनी विदेश भेजने में भारत चौथे नंबर पर है।

-जीएफआई के अनुसार 2004-2013 के बीच भारत से 33 लाख करोड़ का कालाधन विदेश गया।

Tags:    

Similar News