सुन्नी समुदाय की ईद आज, शियाओं ने एक दिन पहले ही मनाया त्योहार

Update: 2016-07-06 21:49 GMT

नई दिल्लीः ईद-उल-फितर का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर सुन्नी समुदाय और शिया समुदाय के कुछ लोग नमाज अदा करेंगे। वैसे, शिया समुदाय के ज्यादातर लोगों ने बुधवार को ही ईद मना ली। ईद के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद बुधवार को ही मनाई जा चुकी है। दोनों राज्यों में हर साल सऊदी अरब के साथ ये त्योहार मनाया जाता है।

यूपी की राजधानी लखनऊ के ईदगाह में ईद की नमाज सुबह 10 बजे अदा की जाएगी। यहां मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली नमाज अदा कराएंगे। नमाज के बाद सीएम अखिलेश यादव और राज्यपाल राम नाईक भी ईदगाह पहुंचेंगे और मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देंगे। इसके अलावा अलग-अलग मस्जिदों में नमाज का वक्त सुबह 10 से 11 बजे के बीच मुकर्रर किया गया है। दिल्ली की जामा मस्जिद में ईद की नमाज इमाम अहमद बुखारी अदा कराएंगे।

शिया समुदाय ने मनाई ईद

शिया समुदाय ने लखनऊ, वाराणसी और अन्य शहरों में बुधवार को ही ईद मना ली। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने बताया कि मंगलवार देर रात ईरान से जानकारी मिली की वहां शव्वाल के महीने का चांद दिख गया है। इसके बाद ही बुधवार को ईद मनाने का फैसला किया गया। लखनऊ में बड़े इमामबाड़े के आसिफी मस्जिद में शिया समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी।

Tags:    

Similar News