राजनीति में कानून, मुलायम ने तीसरी बार रामगोपाल का नोटिस लेने से किया इनकार

सोमवार को चुनाव आयोग में मुलायम सिंह को एक बार फिर निष्कासित पार्टी महासचिव रामगोपाल का नोटिस देने की कोशिश की गई। इस बार मुलायम सिंह नोटिस रिसीव करने वाले थे, लेकिन अमर सिंह ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

Update:2017-01-09 14:06 IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह ने पार्टी से निष्कासित महासचिव रामगोपाल का नोटिस लेने से फिर इनकार कर दिया है। इससे पहले उन्हें 2 बार रामगोपाल का नोटिस रिसीव कराने की कोशिश की जा चुकी है।

सपा की कलह में नोटिस का पेंच

-सपा से निष्कासित पार्टी महासचिव रामगोपाल की एक नोटिस पहले मुलायम सिंह के लखनऊ आवास पर सर्व की गई थी, लेकिन मुलायम सिंह ने इसे लेने से इनकार कर दिया था।

-इसके बाद रामगोपाल का यह नोटिस उनके दिल्ली निवास के दौरान दिल्ली आवास पर भी सौंपने की कोशिश की गई थी, लेकिन मुलायम सिंह ने इसे फिर लेने से मना कर दिया था।

-सोमवार को चुनाव आयोग में मुलायम सिंह को एक बार फिर निष्कासित पार्टी महासचिव रामगोपाल का नोटिस देने की कोशिश की गई।

-इस बार मुलायम सिंह नोटिस रिसीव करने वाले थे, लेकिन अमर सिंह ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।

-इस तरह मुलायम सिंह ने लगातार तीसरी बार रामगोपाल का नोटिस लेने से इनकार कर दिया।

-कानूनी जानकारों का मानना है कि चुनाव आयोग के किसी फैसले से पहले नोटिस न लेकर मुलायम सिंह राजनीतिक रूप से ज्यादा सुरक्षित हैं।

Tags:    

Similar News