मुलायम ने किया सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध, बोले- अब कहीं प्रचार करने नहीं जाऊंगा

मुलायम सिंह यादव ने सपा-कांग्रेस के गठबंधन का विरोध किया है। मुलायम ने कहा कि मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं। अब हम कहीं प्रचार करने नहीं जाएंगे, सारे कार्यकर्ता निराश हैं। अखिलेश ने हमारी राय के खिलाफ यह गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं का टिकट काटा जाएगा, अब वह 5 साल क्या करेंगे।;

Update:2017-01-29 22:03 IST
अयोध्या फायरिंग मामले में मुलायम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

लखनऊ: मुलायम सिंह यादव ने रविवार (29 जनवरी) को सपा-कांग्रेस के गठबंधन का विरोध किया है। मुलायम ने कहा कि मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं। अब हम कहीं प्रचार करने नहीं जाएंगे, सारे कार्यकर्ता निराश हैं। अखिलेश ने हमारी राय के खिलाफ यह गठबंधन किया। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं का टिकट काटा जाएगा, अब वह 5 साल क्या करेंगे।

यह भी पढ़ें ... अखिलेश के साथ प्रेस कांफ्रेंस में राहुल बोले- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं

कांग्रेस की वजह से देश पिछड़ा

-मुलायम ने कहा कि कांग्रेस की वजह से देश पिछड़ा है।

-केवल सत्ता हथियाने के लिए अखिलेश ने ये समझौता किया है।

-इसकी जरूरत नहीं थी। हम अपनी सरकार अकेले भी बना सकते हैं।

-हमे जनता ने बहुमत दिया। मैंने अखिलेश को यूपी का सीएम बनाया।

-अब अखिलेश सारे काम मेरी मर्जी के खिलाफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें ...कभी मुलायम ने छीना था कांग्रेस का मुस्लिम वोट बैंक, अब गठबंधन पर छोड़ा अखिलेश का साथ

मेरा राजनैतिक जीवन बर्बाद हो गया

-मुलायम ने कहा कि मेरा राजनैतिक जीवन बर्बाद हो गया है।

-मुलायम ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो गठबंधन के खिलाफ खड़े हों और जनता तक अपनी बात पहुंचाएं।

-हमारे नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ने से वंचित रह गए। अब उनका क्या होगा।

-सारे काम हमारी राय के विरुद्ध किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News