सकुशल निकली बोरवेल में फंसी 3 साल की सना, बचाने में लगी थी कई एजेंसी

Update: 2018-08-02 04:14 GMT

मुंगेर: छोटी बच्ची सना सकुशल बोरवेल से बाहर आ गयी है। बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल की छोटी बच्ची सना को 30 घंटों के बचाव अभियान के बाद बोरवेल से निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तरफ से कडी मशक्कत के बाद युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया गया और बच्ची सना को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।



मंगलवार को सना शाम 3 बजे के आसपास घर के पास खुदे 225 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि सना अपनी नानी की यहां आई हुई थी, जिस दौरान ये हादसा हुआ।

बोरवेल में उसका पांव फंसा हुआ था, जिसकी वजह से बचाव मे देरी हो रही थी। तेज बारिश की वजह से बचाव कार्य में बाधा आ रही थी। एसडीआरएफ की टीम ने बच्ची को बचाने के लिए 45 फुट गहरा गड्ढा खोदा था।सना पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही थी। उसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी। फिलहाल उसे अस्पताल ले जाया गया है।

सकुशल बचकर बाहर निकलने पर प्रदेश के सीएम नीतीश ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी ।

Tags:    

Similar News