रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दी 5 रन से मात, सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और इंग्लैंड के बीच 29 जनवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया।
नागपुर: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार (29 जनवरी) को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग करने के लिए कहा। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम इंडिया से मिले 145 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। यह मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 1-1 से बराबर के दी। टीम इंडिया की तरफ से आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। टीम इंडिया की ओर से आशीष नेहरा ने तीन विकेट तो जसप्रीत बुमराह के खाते में दो विकेट आए। नेहरा ने 4 ओवर में 28 रन दिए, जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।
टीम इंडिया की पारी
-टीम इंडिया को पहला झटका 4.1 ओवर में 30 के स्कोर पर लगा।
-टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (21) को क्रिस जॉर्डन ने आउट किया।
-विराट ने खराब शॉट खेला और वह लियाम डॉसन को कैच थमा बैठे।
-टीम इंडिया को दूसरा विकेट 7.4 ओवर में 56 रन पर लगा।
-आदिल राशिद ने सुरेश रैना (7) को आउट किया।
-तीसरा झटका टीम इंडिया को 10.3 ओवर में लगा।
-युवराज सिंह 4 रन बनाकर मोइन की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।
-चौथा विकेट लोकेश राहुल का रहा।
-वह 71 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन की बॉल पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे।
-लोकेश और मनीष पांडे ने चौथे विकेट के लिए 41 बॉल पर 56 रन जोड़े।
-पांचवां विकेट मनीष पांडे (30) का रहा। वह 18.5 ओवर में टिमाल मिल्स की बॉल पर बोल्ड हो गए।
-जसप्रीत बुमराह ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिला दी।
-जब जो रूट 38 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए।
-हालांकि रूट अनलकी रहे क्योंकि गेंद उनके बैट पर लगी थी।
-जबकि अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया।
-चौथी गेंद पर बुमराह ने जॉस बटलर को बोल्ड कर दिया।
यह भी पढ़ें ... T-20 : भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता पहला टी-20 मुकाबला
इंग्लैंड टीम की पारी
-इंग्लैंड टीम को पहला झटका चौथे ओवर में लगा।
-आशीष नेहरा के इस ओवर में इंग्लैंड ने लगातार दो बॉल पर दोनों ओपनर्स के विकेट खो दिए।
-नेहरा के इस ओवर की पहली बॉल पर सेम बिलिंग्स (12) को आउट किया।
-बिलिंग्स जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे।
-नेहरा के इसी ओवर की दूसरी बॉल पर जेसन रॉय (10) आउट हुए।
-जेसन सुरेश रैना को कैच थमा बैठे।
-इंग्लैंड को तीसरा झटका 10.1 ओवर में अमित मिश्रा ने दिया। मोर्गन (17) को मिश्रा की बॉल पर पंड्या ने कैच कर लिया।
-मोर्गन को आउट करते ही अमित मिश्रा ने टी-20 मैचों में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए।
-एक बॉल बाद ही अमित मिश्रा ने नए बैट्समैन बेन स्टोक्स को भी आउट कर दिया, लेकिन वो नो बॉल निकली।
-आशीष नेहरा ने ही इंग्लैंड का चौथा विकेट भी लिया। 16.5 ओवर में उन्होंने बेन स्टोक्स (38) को एलबीडब्ल्यू किया।
-स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए जो रूट के साथ मिलकर 40 बॉल पर 56 रन की पार्टनरशिप की।
लोकेश राहुल ने बनाए सर्वाधिक 71 रन
-टीम इंडिया की तरफ से लोकेश राहुल (71 रन) और मनीष पांडे (30) सर्वाधिक रन बनाए
-टीम इंडिया के 5 विकेट आखिरी तीन ओवर में गिरे।
-वहीं इनमें से भी चार विकेट तो केवल 8 बॉल के अंदर गिरे।
-आखिरी तीन ओवर में टीम इंडिया मात्र 20 रन ही बना सकी।
-इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट झटके।
दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में हुए ये बदलाव
-इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में परवेज रसूल की जगह अमित मिश्रा को जगह मिली है।
-वहीँ इंग्लैंड की टीम में लियान प्लंकेट की जगह पर स्पिनर लियान डॉसन को शामिल किया गया है।
प्लेइंग इलेवनः
इंडिया : विराट कोहली, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा और युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड- जेसन रॉय, सेम बिलिंग्स, जो रूट, इयान मोर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद और टिमाल मिल्स।
मैच की हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें