अरुणाचल: कांग्रेस फिर मुश्किल में, CM खांडू सहित 43 विधायक पीपीए में शामिल

Update:2016-09-16 14:11 IST

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक बार फिर मुश्किल में है। शुक्रवार को कांग्रेस के कुल 46 में से 43 विधायक पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की खास बात यह है कि बागियों में वर्तमान सीएम पेमा खांडू भी शामिल हैं। 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में कांग्रेस के 46 विधायक हैं, जबकि 11 विधायक बीजेपी के हैं।

कांग्रेस के 46 में से 43 विधायकों ने पीपीए का दामन थाम लिया। इससे कांग्रेस सरकार एक बार फिर संकट में दिख रही है। बागियों में अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हैं। पेमा पूर्व सीएम दिवंगत दोरजी खांडू के बेटे हैं। इस घटनाक्रम पर खांडू ने कहा, 'मैंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें ये सूचना दी है कि हमने कांग्रेस का पीपीए में विलय कर दिया है।'

Tags:    

Similar News