रांची: झारखंड के खूंटी जिले में गुरुवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।
केरल के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, खुद को बताया आरएसएस कार्यकर्ता
यह घटना जमरो गांव के पास सुबह 6.50 के आसपास उस समय हुई, जब सीरआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम खोज अभियान पर थी। सीआरपीएफ जवान उत्तपल राभा (27) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि घायल पुलिसकर्मी ने बाद में दम तोड़ दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ तीन घंटे तक चली और कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है। सीआरपीएफ के अनुसार, शवों को रांची लाया गया है। सुरक्षा बल नक्सलियों को खोजने के लिए अभियान चला रहे हैं। मेघालय के उत्तर गारो हिल्स के रहने वाले राभा 2001 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे।
--आईएएनएस