NEET पर सभी दलों की बैठक खत्‍म, परीक्षा को सालभर टालने पर बनी सहमति

Update: 2016-05-16 16:31 GMT

नई दिल्ली: मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए तय परीक्षा नीट (NEET) को लेकर सर्वदलीय बैठक खत्‍म हो गई है। बैठक में लगभग सभी दलों ने नीट को सालभर टालने की राय जताई है। इसके साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी नीट कराने की राय जाहिर की गई । यह भी तय किया गया है कि सरकार इसके लिए रास्‍ते तलाशेगी। बैठक में कांग्रेस, बीएसपी के अलावा आईएनएलडी, लेफ्ट और पीडीपी भी शामिल थे।

-गौरतलब है कि NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सियासत तेज हो गई थी।

-राजनीतिक दल पार्टी लाइन से ऊपर उठकर परीक्षा पर सवाल उठा रहे हैं।

-इसे देखते हुए ही सरकार ने सभी दलों की एक बैठक बुलाई थी।

-नीट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सभी राज्यों की नीट के तहत परीक्षा होगी।

-नीट-1 की परीक्षा एक मई को हो चुकी है, वहीं नीट-2 की परीक्षा 24 जुलाई को होगी।

Tags:    

Similar News