सरकार ने लॉन्च की इन्सेंटिव स्कीम, 15,000 ग्राहकों को रोजाना मिलेंगे rs.1000 इनाम

twitter-grey
Update:2016-12-15 17:12 IST
सरकार ने लॉन्च की इन्सेंटिव स्कीम, 15,000 ग्राहकों को रोजाना मिलेंगे rs.1000 इनाम
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद डिजिटल और कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने गुरुवार को ग्राहकों और दुकानदारों के लिए 'इनसेंटिव्स' का एलान किया। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

अमिताभ ने बताया कि 25 दिसंबर से अगले 100 दिनों तक लकी ग्राहक योजना के तहत 15,000 उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपए का इनाम दिए जाएगा। इसके अलावा व्यापारियों को भी 'डिजि धन व्यापारी' योजना के तहत 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें ...बंपर ऑफर: डिजिटल ट्रांजेक्शन पर मिलेगा एक करोड़ रुपए का इनाम, ये है प्लान

जानें क्या है योजना?

-अमिताभ कांत ने बताया कि 'एक सप्ताह में डिजिटल भुगतान करने वाले दुकानदारों को हफ्ते भर में 7,000 अवॉर्ड दिए जाएंगे।

-अमिताभ ने कहा, क्रिसमस डे से लकी ग्राहक योजना शुरू हो रही है।

-इस योजना के तहत नेशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया(एनपीसीआई ) की ओर से अगले 100 दिनों तक 15,000 विजेताओं को प्रतिदिन 1,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

-इसके अलावा 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ भी होंगे।

-इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल भुगतान पर 11 छूटों को एलान किया था। इनमें बीमा, रेलवे और पेट्रोल पंप पर खरीद समेत कई अहम ट्रांजैक्शंस शामिल हैं।

Tags:    

Similar News