मुंगेरः बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि सूबे में जंगलराज नहीं, मंगलराज है। बता दें कि बीते दिनों पत्रकार और एक छात्र की हत्या के बाद बिहार में जंगलराज के दोबारा लौटने की बात कही जा रही थी। यहां तक कि जेडीयू की सहयोगी आरजेडी के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने तो बिहार में महा जंगलराज होने का आरोप तक लगा दिया था।
क्या कहा नीतीश ने?
-लोग कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है, यहां मंगलराज और कानून का राज है।
-हत्या के हर मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है।
-दोषी चाहे जो भी हो, उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा।
आंकड़े जारी कर किया दावा
-23 मई तक के आंकड़े जारी करते हुए सीएम ने कहा कि अपराध कम हुए हैं।
-अपराध कम होने की वजह उन्होंने शराब बंदी को बताया।
-हत्या की वारदात में 39 फीसदी कमी आने का दावा किया।
-डकैती की घटनाओं में 54, लूट की घटनाओं में 25 और रंगदारी मांगने की घटनाओं में 71 फीसदी कमी होने का भी दावा।