ओवैसी- किसी को देशभक्ति के लिए सिनेमा हॉल में खड़े होने की जरूरत नहीं

Update: 2017-10-24 09:43 GMT

नई दिल्ली: आए दिन अपने विवादित बोल से सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के फैसले का स्वागत किया है। ओवैसी ने कहा, कि 'सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के वक्त लोगों को खड़े होने के लिए मजबूर नहीं किए जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं।'

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है, कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सभी पक्षों को ध्यान में रखा है। उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति मनोरंजन के मकसद से सिनेमा हॉल जाता है। ऐसे में किसी शख्स को राष्ट्रगान के वक्त जबरन खड़ा करना या इसके लिए किसी को प्रताड़ित करना सही बात नहीं है। अगर कोई विशेष अवसर हो जैसे स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस तो लोग स्वेच्छा से ही राष्ट्रगान के वक्त खड़े हो जाते हैं।'

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, 'किसी को अपनी देशभक्ति के लिए सिनेमा हॉल में खड़े होने की जरूरत नहीं है। कौन कितना देशभक्त है, इसका पता इससे बिल्कुल भी नहीं लग सकता।'



Tags:    

Similar News