J&K : पाकिस्तान की तरफ से अरनिया में फायरिंग जारी, BSF दे रही जवाब
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। उसने कल देर रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। बुधवार करीब रात 12 बजे आतंकियों की तरफ से जोरदार मोर्टार शेलिंग की गई है।
जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। उसने कल देर रात एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। बुधवार करीब रात 12 बजे आतंकियों की तरफ से जोरदार मोर्टार शेलिंग की गई है। अभी भी अरनिया के रिहायशी इलाकों में उसकी फायरिंग जारी है।
बुधवार की दोपहर भी किया था हमला
- पाकिस्तान की तरफ से बुधवार 20 सितंबर को भी कुपवाड़ा में फायरिंग की गई थी। जिसमे एक जवान शहीद हो गया था।
- पाकिस्तान की तरफ से की जा रही शेलिंग का बीएसएफ के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
शहीद को अंतिम विदाई आज
- कल कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद हुए जवान राजेश खत्री का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।
- उनका पार्थिव शरीर वाराणसी भेजा जाएगा जहां उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।
- शहीद राजेश खत्री नेपाल के रहने वाले थे।
शैक्षिक संस्थान बंद
पाकिस्तान द्वारा रात भर की गई गोलीबारी के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के करीब स्थित शैक्षिक संस्थान गुरुवार को बंद रहे।
अधिकारियों ने कहा, "जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे।"
पाकिस्तानी रेंजरों ने बुधवार रात से बिना किसी कारण अर्निया सेक्टर में 12 गांवों व सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की।
पुलिस ने कहा, "बीएसएफ के जवान इसका करारा जवाब दे रहे हैं।"