नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर गुजरात के बनासकांठा में हुए हमले को लेकर लोकसभा में मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस सदस्यों के बीच भारी गहमागहमी हुई, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़ें: राहुल बोले- BJP-RSS ने किया मेरे काफिले पर हमला, मैं डरने वाला नहीं
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल पर हमला भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया था। इस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सवाल उठाया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रशासन द्वारा मुहैया कराई गई बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल क्यों नहीं किया।
हंगामा न रुकते देख सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सौजन्य: आईएएनएस