PDP नेता अब्दुल गनी की आतंकी हमले में मौत, पहले भी हो चुके हैं दो हमले

Update:2017-04-24 15:41 IST

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के रोहमू गांव में आतंकियों ने सोमवार को पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) के नेता अब्दुल गनी की गाड़ी पर हमला कर दिया। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस हमले के बाद घाटी में तनाव और बढ़ गया है। इससे पहले उप-चुनाव के दौरान 8 लोग मारे गए थे।

अब्दुल गनी श्रीनगर पीडीपी नेताओं से मिलने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर आतंकवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। पिछले दो हफ्तों में दक्षिण कश्मीर में किसी पीडीपी नेता पर यह तीसरा हमला है।

यह भी पढ़ें...पीएम मोदी से मिलीं सीएम महबूबा मुफ्ती, कहा- बातचीत से निकाला जा सकता है रास्ता

इससे पहले भी आतंकी पीडीपी नेताओं पर हमला कर चुके हैं। राजपोरा इलाके के कस्बायर इलाके में फायरिंग की थी। इस हमले में पीडीपी वर्कर बशीर अहमद डार और उनके चचेरे भाई अल्ताफ अहमद डार बुरी तरह घायल हुए थे। अहमद डार को तो बचा लिया गया, लेकिन बशीर अहमद की मौत हो गई।

Similar News