बौखलाए पाक ने सभी भारतीय चैनलों को किया बैन, आदेश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने देश में भारतीय टीवी चैनलों को बैन कर दिया है। ये आदेश पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया रेग्युलेट्री अथॉरिटी (पीइएमआरए) ने जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि 'अगर एक अक्टूबर से कोई भी भारतीय चैनल ऑन एयर होता है तो संबंधित केबल ऑपरेटर्स पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
क्या है मामला?
-पीइएमआरए ने पाकिस्तानी डीटीएच कंपनियों को नई गाइड लाइन जारी की है।
-इसमें कहा गया है कि वे 1 अक्टूबर से हर हाल में भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण बंद कर दें।
-आदेश में इस रोक की कोई वजह नहीं बताई गई है।
-कुछ दिनों पहले ये शिकायतें आई थी कि भारतीय चैनलों को पाकिस्तान में जरूरत से ज्यादा दिखाया जा रहा है।
-ये भी कहा गया था कि भारतीय चैनलों का कुछ कंटेंट ठीक नहीं है।