लगाओ लाइन! TAX free पेट्रोल पंप सिर्फ BJP ऑफिस के सामने

Update:2017-09-17 17:48 IST

लखनऊ : एक ओर जहां देश भर में पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीँ लखनऊ में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बेतहाशा बढ़ते दामों के विरोध के लिए आज का दिन ही चुना।

लोगों को टैक्स फ्री पेट्रोल-डीजल बांटेंने के लिए विधानसभा के बाहर डीजल-पेट्रोल लेकर पहुंचे कांग्रेसी नेता विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए विधानसभा और बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

ये भी देखें: आगरा आई पर्यटक से बदसलूकी, सोशल मीडिया पर किया सवाल- क्या मैं अपने ही देश में सुरक्षित नहीं?

वहीं मोदी के 67वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता शाम को विधानसभा के सामने आतिशबाजी का आयोजन करेंगे।

ये भी देखें: अकबरूद्दीन बोले- अजहर के आतंकी घोषित होने तक चैन से नहीं बैठेगा भारत

पीएम मोदी का 110 फीट ऊंचा कटआउट

पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज (17 सितंबर) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खास अंदाज में मानाने की तैयारी की गई है। पेशे से वकील और बीजेपी नेता नृपेंद्र पाण्डेय ने पीएम के जन्मदिन को अलग अंदाज में मनाने का इंतज़ाम किया है। नृपेंद्र की ख़ास फरमाइश पर दुबई से आए ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन उर्फ़ राजू आर्टिस्ट पिछले एक महीने से पीएम के 110 फ़ीट ऊंचे कटआउट को तराशने में जुटे थे। गौरतलब है कि ज़ुल्फ़िक़ार 1985 से दुबई में रह रहे हैं। यह कटआउट यूपी विधान भवन के सामने स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के पास लगाया गया है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर आकर्षण का केंद्र बना है।

ये भी देखें: मिनिमम बैलेंस रखने वाले का नहीं कटेगा कोई चार्ज, SBI ने दी ग्राहकों को ये सलाह

इससे पहले वाजपेई का बनाया था कटआउट

ज़ुल्फ़िक़ार हुसैन इससे पहले साल 1998 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का 100 फ़ीट ऊंचा कटआउट बना चुके हैं। उस वक़्त वह कटआउट केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास परिवर्तन चौक पर लगाया गया था। ज़ुल्फ़िक़ार कहते हैं, कि वह देश के नामचीन लीडरों के बड़े कटआउट तैयार कर चुके हैं, लेकिन पीएम मोदी के बड़े कटआउट तैयार करने की उनकी दिली ख्वाहिश अब पूरी हुई है।

नहीं तय हुआ मेहनताना

उन्होंने कहा, कि नृपेन्द्र पांडेय से उनके पुराने रिश्ते हैं। इसी वजह से यह मौक़ा मिला है। अब वह देश में ही रहकर अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। इस कटआउट को बनाने के लिए ज़ुल्फ़िक़ार और नृपेन्द्र के बीच यह तय नहीं हुआ है कि इस कारीगरी का मेहनताना क्या होगा, बल्कि जो मिलेगा वो ख़ुशी-ख़ुशी रख लेंगे।

Tags:    

Similar News