लखनऊ: साल 2004 में उज्जैन में हुए सिंहस्थ कुम्भ में प्रधानमंत्री मोदी ने भी क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाई थी। तब वो बतौर गुजरात के सीएम वहां गए थे। इस साल भी उज्जैन में सिंहस्थ कुम्भ का आयोजन 22 अप्रैल से 21 मई तक होना है। उससे पहले ही सोशल मीडिया पर उस समय की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी नदी में स्नान करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें...कमांडों की तरह होती है नागा साधुओं की ट्रेनिंग, जानिए इनके सारे रहस्य
वैचारिक कुम्भ के मौके पर लगा सकते हैं डुबकी
इस साल महाकुंभ के दौरान 12 मई को आरएसएस का वैचारिक महाकुंभ आयोजित होना है। पीएम नरेन्द्र मोदी को इसके समापन सत्र में शामिल होना है। ऐसे में एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम न केवल महाकाल के दर्शन करेंगे, बल्कि स्नान के पुण्य का लाभ लेने के लिए क्षिप्रा नदी में स्नान भी करेंगे।
भगवान शंकर के भक्त हैं मोदी
बतौर भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को भले ही अपने व्यक्तिगत कामों के लिए वक्त मुश्किल से मिलता हो, लेकिन वे देश-विदेश जहां भी जाते हैं, अपने इष्टदेव भोलेनाथ की पूजा करने का मौका नहीं छोड़ते।
- साल 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए।
- काशी में उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन किए।
- इसके बाद दो बार वे काशी में गंगा आरती में सम्मिलित हो चुके हैं।
- अपने नेपाल दौरे पर भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन किए।
- अपने मॉरिशस दौरे पर पोर्ट लुइ में गंगा तालाब के किनारे शिवे मंदिर में दर्शन किए।