लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। अब पीएम आजमगढ़ में भाषण दे रहे हैं। पीएम मोदी ने आजमगढ़ की धरती को प्रणाम करते हुए भाषण की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज पूर्वांचल से खींचेंगे विकास का नया खाका, जाने क्यों खास है आजमगढ़
बता दें, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने और यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम को वाराणसी में 936.95 करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।