योगी के रात्रिभोज में PM मोदी, मुलायम सिंह से बोले-...आप मेरे साथ खाना खाएंगे

Update:2017-06-21 12:35 IST
योगी के रात्रिभोज में PM मोदी ने मुलायम सिंह से कहा-...आप मेरे साथ खाना खाएंगे

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में 20 जून को सीएम आवास 5 कालीदास मार्ग पर दिए गए रात्रिभोज में विपक्ष के नेता मुलायम सिंह यादव को पूरा सम्मान दिया गया। राजनीतिक विरोध अपनी जगह, लेकिन मुलायम सिंह यादव के प्रति नरेंद्र मोदी के दिल में लगता है कुछ विशेष सम्मान है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस भोज में सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया था। लेकिन अब अपने बेटे से ही अध्यक्ष से समाजवादी पार्टी के संरक्षक करार दिए गए मुलायम सिंह यादव के सिवा कोई भी नहीं आया।

'आप मेरे साथ खाना खाएंगे'

रात्रिभोज में पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को देखा, तो उन्हें दूसरी टेबल से उठा अपने पास ले आए और कहा, 'आप मेरे साथ खाना खायेंगे।' इसके बाद दोनों खाना खाते रहे, साथ-साथ बातें भी करते रहे। दोनों के बीच क्या बात हुई, ये तो वो ही जानें लेकिन बात लंबी चली।

योगी के शपथ ग्रहण के दौरान भी हुई थी गुफ्तगू

इससे पहले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी मुलायम सिंह यादव और पीएम के बीच बात हुई थी। मुलायम सिंह यादव पीएम के कान में कुछ कहते दिखे थे, जिसे पास खड़ा व्यक्ति भी नहीं सुन पाया था।

पीएम के साथ, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिलीप भोंसले और मुलायम सिंह यादव ने एक टेबल पर ही डिनर किया।

योगी पोर्टिको तक छोड़ने आए

सम्मान का ये सिलसिला यहीं नहीं थमा। खाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ, मुलायम को गाड़ी तक छोड़ने पोर्टिको तक गए। मुलायम सिंह यादव भी इस सम्मान से काफी गदगद दिखे।

मुलायम के लिए ही कहा था '56 इंच का सीना'

नरेंद्र मोदी और मुलायम सिंह यादव के बीच राजनीतिक विरोध जगजाहिर है। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया जुमला '56 इंच का सीना' खूब चर्चित रहा था। नरेंद्र मोदी ने ये मुलायम सिंह यादव के लिए ही कहा था। दरअसल, मोदी चुनावी सभा में यूपी और गुजरात में बिजली आपूर्ति पर बात कर रहे थे और उन्होंने कहा था '...नेताजी 24 घंटे बिजली देने के लिए 56 ईंच का सीना चाहिए।'

 

Tags:    

Similar News