PM मोदी की अपील- तीन तलाक पर न हो राजनीति, मुस्लिम महिलाएं लड़ें अपने हक की लड़ाई
पीएम मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि मैं मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह करता हूं कि इस मामले को राजनीति के दायरे में मत आने दीजिए।;
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार (29 अप्रैल) को विज्ञान भवन में 12 वीं सदी के महान समाज सुधारक बासवाचार्य जयंती समारोह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने तीन तलाक का जिक्र करते हुए कहा कि मैं मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह करता हूं कि इस मामले को राजनीति के दायरे में मत आने दीजिए। मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए सभी आगे आएं। मुस्लिम महिलाओं को आगे आकर अपनी हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को इससे नुकसान ना हो और वो एक नई सोच के साथ आगे बढ़ सकें।
यह भी पढ़ें .... तीन तलाक पर स्वामी प्रसाद मौर्या बोले- हवस मिटाने के लिए मुस्लिम बदलते हैं बीवियां
सबको साथ लेकर, सबके प्रयत्न से सबका विकास किया जा सकता है। भारत का इतिहास सिर्फ हार, गुलामी, गरीबी और सांप और नेवले की लड़ाई का इतिहास नहीं है। भारत ने पूरी दुनिया में गुड गवर्नेंस, नॉन वायलेंस और सत्याग्रह का संदेश दिया है। भारत के प्रबुद्ध मुसलमान न केवल देश में बल्कि दुनिया को तीन तलाक से निपटने का रास्ता दिखाएंगे।
अगली स्लाइड में जानिए और क्या कहा पीएम मोदी ने ?
और क्या कहा पीएम मोदी ने ?
-देश के अंदर के लोग ही परंपराओं को तोड़ते हैं। आधुनिक व्यवस्थाओं को तोड़ते हैं।
-मुस्लिम समाज में भी ऐसे लोग आएंगे और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाएंगे।
-जब राजा राममोहन राय ने विधवा विवाह की बात रखी होगी, उस समय उन्हें कितनी आलोचना का शिकार होना पड़ा होगा।
-मगर फिर भी वह माताओं-बहनों के साथ समाज में हो रहे घोर अन्याय के खिलाफ लड़े और कर के दिखाया।
-तीन तलाक को लेकर आज इतनी बहस चल रही है।
-सदियों पहले से ही भारत में महिलाओं को अपनी बात कहने का हक दिया गया था।
-तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं हो।
-भारत से ही प्रबुद्ध मुसलमान निकलेंगे और इस मुद्दे का समाधान खोजेंगे।
-इस समस्या का समाधान करना जरूरी है।
-तीन तलाक के संकट से गुजर रही मुस्लिम महिलाओं को इससे छुटकारा दिलाना है।
-देश के प्रबुद्ध मुस्लिम इसके लिए कदम उठाएं। आने वाली पीढ़ियों को उससे ताकत मिलेगी।
-बिना भेदभाव सभी को पूरे हक मिलने चाहिए, साथ लेकर ही विकास हो सकता है।
-समाज की सोच विकसित की जाए, जब सोच विकसित होगी तभी देश आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें .... 3 तलाक पर बोले मोदी- मुश्किल में हैं मुस्लिम महिलाएं, कहां चले गए अवॉर्ड वापसी वाले ?