गैरहाजिर रहने वाले BJP सांसदों पर बिफरे मोदी, कहा- 2019 में देखूंगा

Update: 2017-08-10 08:34 GMT
गैरहाजिर रहने वाले BJP सांसदों पर बिफरे मोदी, कहा- आपको जो करना हो करिए...

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (10 अगस्त) को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों की जमकर क्लास ली और यहां तक कह दिया.. 'आपलोगों को जो करना हो करिए, अब तो मैं 2019 में ही देखूंगा।'

दरअसल, सांसदों की संसद में बार-बार अनुपस्थिति को लेकर पीएम बुरी तरह नाराज थे। सांसदों को 2019 में देखने की बात कर उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसे लोगों का पत्ता अगले चुनाव में कट सकता है। उन्होंने कहा कि अब अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में आ गए हैं, आपके मौज-मस्ती के दिन बंद हो जाएंगे। पीएम ने सांसदों से कहा, 'आपलोग अपने आपको क्या समझते हैं, आप कुछ भी नहीं हैं, मैं भी कुछ नहीं हूं, जो है बीजेपी है।'

'बार-बार व्हिप क्यों देना पड़ता है?'

पीएम ने कहा, 'ये तीन लाइन का व्हिप क्या है, बार-बार व्हिप क्यों देना पड़ता है। अटेंडेंस के लिए क्यों कहा जाए। जिसको जो करना है करिए, 2019 में मैं देखूंगा।' पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी सांसदों ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह का लड्डू खिलाकर स्वागत किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

गुजरात राज्यसभा चुनाव पर शाह जा सकते हैं कोर्ट

बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़े संकेत दिए। उन्होंने कहा, कि 'पता नहीं कल को कोई अगर कोर्ट चला जाए तो।' साफ है कि अमित शाह अहमद पटेल वाले मामले में कोर्ट जाने की मांग कर रहे हैं। गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने भी कहा था कि वह चुनाव आयोग के फैसले से खुश नहीं है और कोर्ट जा सकते हैं।

सांसदों को दी नसीहत

पीएम मोदी ने सदन में सांसदों की उपस्थिति के मुद्दे को उठाते हुए एक बार फिर कहा, कि 'सदन में सांसदों को उपस्थित रहना चाहिए। अमित शाह ने गुजरात चुनाव के बारे सांसदों को बताया कि किस तरह से तीनों सीटों के चुनाव हुए।'

मानसून सत्र खत्म होने से पहले आखिरी बैठक

गुजरात राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद यह पहली संसदीय दल की बैठक है, वहीं मानसून सत्र खत्म होने से पहले ये आखिरी बैठक थी। गौरतलब है, कि गुजरात राज्यसभा चुनाव में तीन सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी जीती है, वहीं एक सीट पर कांग्रेस जीती है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं, वहीं स्मृति ईरानी लगातार दूसरी बार राज्यसभा पहुंची हैं।

 

Tags:    

Similar News