सूरत में PM मोदी ने किया मेगा रोड शो, 11 किलोमीटर लंबे रास्ते में लगते रहे मोदी-मोदी के नारे

Update:2017-04-16 23:25 IST
LIVE: सूरत में PM नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो शुरू, दुल्हन की तरह सजाया गया शहर

सूरत: सूरत में पीएम नरेंद्र मोदी का करीब 11 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो खत्म हो गया है। रोड शो के बाद पीएम सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू होना है। पीएम दो दिवसीय दौरे पर सूरत में हैं। वह पीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर सूरत पहुंचे हैं। रोड शो से पहले पीएम के एयरपोर्ट पहुंचने पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

Full View

इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी के आगे 15,000 बाइकें चल रही थीं। खास बात ये है कि इनमें करीब 90 महिला बाइकर्स भी शामिल थीं। पीएम मोदी का यह रोड शो एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक था। पीएम मोदी खुली जीप में इस रोड शो में हिस्सा ले रहे थे। पीएम मोदी के इंतजार में खड़े लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे।



रोशनी का बेहतरीन इस्तेमाल

सूरत के एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों ओर रोशनी की बेहतर व्यवस्था की गई । हजारों की तादाद में मोदी के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग लगाए गए । कई जगह कटआउट भी लगाया गया था।

पीएम मोदी के इस दौरे के लिए खास तैयारियां की गई थीं। पीएम के स्वागत के लिए यहां 12 किलोमीटर लंबी साड़ी तैयार की गई। यह साड़ी एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक लगाई गई थी।

इस साड़ी में क्या है खास?

इस 12 किलोमीटर लंबी साड़ी की खास बात ये है कि इस पर पीएम मोदी की सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई है। यह साड़ी दुनिया की सबसे लंबी साड़ी बताई जा रही है। पीएम के आने की तैयारी में यहां के स्कूलों- कॉलेजों के बच्चों ने पेंटिंग्स बनाईं। इसमें भी केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया गया है। पीएम मोदी अपने इस दौरे पर 400 करोड़ रुपए की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।

रोड शो के बाद पीएम का कार्यक्रम

रोड शो के बाद पीएम मोदी सूरत के सर्किट हाउस में ही रुकेंगे। वो यहां स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ मिशन गुजरात पर मंथन करेंगे। सोमवार (17 अप्रैल) को पीएम विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम के इस दौरे को गुजरात चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। मोदी की ये कोशिश है कि गुजरात में बीजेपी की ढीली होती पकड को वो थामें और पार्टी को एक बार फिर जीत का स्वाद चखाएं।

आगे की स्लाइड्स में देखें किस तरह मोदीमय हुआ सूरत ...

Tags:    

Similar News