पीएम मोदी बोले- यूपी में 14 साल के लिए बीजेपी को नहीं, विकास को मिला वनवास
लखनऊ: पीेएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुद्दा यूपी में बीजेपी के वनवास का नहीं है, बल्कि 14 साल के लिए यूपी में विकास का वनवास हो गया है। इतने साल बाद मैं एक बार फिर यूपी की धरती पर विकास का नया अवसर आने का यह नजारा देख रहा हूं। यह रैली देखने के बाद किसी को नहीं सोचना पड़ेगा कि इस चुनाव में क्या होने वाला है। हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है। अगर हिंदुस्तान का भाग्य बदलना है तो यूपी का भाग्य बदलना होगा।
'इतनी बड़ी रैली को कभी नहीं किया संबोधित'
पीएम के मुताबिक, मैं कई सालों से राजनीति में हूं। सीएम के नाते काम करने का सौभाग्य मिला। ढाई साल से पीएम के रूप में देश के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। लोकसभा का जब मैंने चुनाव लड़ा था, तब भी देश के किसी कोने में इतनी भीड़ देखने को नहीं मिली थी। यह अटल जी की कर्मभूमि है। उनके जैसे कई महापुरुषों ने अपनी जवानी इस धरती पर खपाई, अपना पसीना बहाया।
रात-दिन एक-एक करके पूरे हिंदुस्तान में बीजेपी का वटवृक्ष तैयार किया। अटलजी ने लखनऊ की भी काफी सेवा की।यूपी की सेवा करने का अवसर बीजेपी को मिला था। 14 साल बीत गए, आज युग ऐसा है कि सरकार बदलने के छह महीने में पुरानी सरकार को लोग भूल जाते हैं, लेकिन आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि कल्याण सिंह जी, राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में बीजेपी की जो सरकार चली, आज 14 साल के बाद भी यूपी के लोग उसे याद करते हैं।
यूपी की जनता ही करे फैसला: मोदी
एक दल ऐसा है जो अपने बेटे को स्थापित करने के लिए पिछले 15 साल से काम कर रहा है, लेकिन दाल गलती नजर नहीं आ रही है। दूसरा दल चिंता में है कि पैसे कहां रखें। दूर-दूर की बैंक खोज रहे हैं कि पैसे जमा कर दें और बच जाएं। और तीसरा दल परिवार का क्या होगा, उसमें लगा हुआ है। अब यूपी की जनता को तय करना है कि वो किस दल के साथ जाएंगे। परिवर्तन आधा-अधूरा मत करना। भारी बहुमत से आप बीजेपी को विजयी बनाइए। आज देश में सरकार खुद फैसले ले पाती है। 2017 का चुनाव बीजेपी के लिए हार या जीत का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का चुनाव है। बीजेपी के लिए कुछ कर दिखाने का चुनाव है। हमें मौका दीजिए कि हम यूपी से गुंडागर्दी खत्म करके रहेंगे।
किसी के पेट में क्यों कूद रहे हैं चूहे ?
क्या आपने कभी सपा-बसपा को एक साथ देखा है। दोनों के बीच में इतना झगड़ा है, लेकिन इतने साल बाद एक मुद्दे पर दोनों एक साथ हो गए। कह रहे हैं कि मोदी को हटाओ, नोटबंदी का फैसला वापस लो। आप फैसला लीजिए कि आपको क्या करना है। भीम नाम इसलिए रखा कि बाबा साहेब ने आर्थिक चिंतन में महारथ हासिल की हुई थी। रुपया क्या होता है, उस पर आज से 80 साल पहले उन्होंने एक विस्तृत निबंध लिखा था। अगर इस देश का भविष्य भीम के नाम पर चले तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि किसी के पेट में चूहे क्यों कूद रहे हैं।
यूपी के विकास के बिना अधूरा है देश का विकास: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के पीएम के रूप में राजनीतिक दृष्टि से तो आपने मुझे यूपी से एमपी बनाया। उसके कारण 30 साल के बाद देश को पूर्ण बहुमत की सरकार मिली। हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान आगे बढ़े, गरीबी मिटे, निरक्षरता मिटे, बीमारी खत्म हो। यह हिंदुस्तान का सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक यूपी का विकास नहीं होगा। इसलिए अगर देश का भाग्य बदलना है तो यूपी का भाग्य बदलना होगा। देश के आगे बढ़ने के लिए यूपी का आगे बढ़ना बेहद जरूरी है। यहां के लोग राजनीतिक दृष्टि से काफी समझ रखने वाले लोग हैं। यूपी की जनता काफी कुछ सहन कर चुकी है। एक बार अपने-पराए से, जात-पात से ऊपर उठकर के यूपी के लिए वोट कीजिए।
जनता के साथ नहीं होनी चाहिए राजनीति: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जब से दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है, यूपी की सरकार को हर बार फाइनेंस कमीशन के जरिए एक लाख करोड़ की रकम खर्च करने के लिए ज्यादा मिली है। अगर पैसे का सही उपयोग हुआ होता तो यूपी कहां से कहां पहुंच चुका होता है। दो दलों के बीच राजनीति समझ सकते हैं, लेकिन जनता के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए। बीजेपी की उत्तर प्रदेश को बचा सकती है। बस हमारा साथ दीजिए और इस प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में मदद कीजिए।
आगे की स्लाइड में पढ़िए, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बताया, यूपी में बह रही है किसकी गंगा...
�
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं रोक सकती। लखनऊ से जो भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है जब तक उसे खत्म नहीं किया जाएगा तब तक विकास नहीं होगा। बीजेपी ने गांव-गांव जाकर जो परिवर्तन का शंखनाद किया है, उससे स्पष्ट है कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की शुरुआत बीजेपी करेगी। परिवर्तन शब्द विधायक, सरकार और मुख्यमंत्री को बदलने के लिए नहीं उत्तर प्रदेश की स्थिति बदलने के लिए है।
और क्या बोले अमित शाह ?
-अगर उत्तर प्रदेश की स्थिति बदलना है तो यूपी में भी बीजेपी की सरकार बनानी होगी।
-बीजेपी प्रेसिडेंट ने जनता से पूछा कि क्या यूपी में किसानों के लिए काम हो रहा है। क्या स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था है।
-क्या 24 घंटे यूपी में बिजली आती है, नहीं आती है। शाह ने कहा कि अगर ये सब चाहते हैं तो यूपी में बीजेपी की सरकार बनानी होगी।
-देश में किसी भी प्रदेश के विकास की नींव में जाइए चाहे वो गुड़गांव, दिल्ली, मुंबई चाहें जा जाइए हर जगह के विकास में यूपी के युवाओं की महक आएगी।
-2014 में उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा काम हुआ। यूपी के जनता ने लोकसभा में 80 में से 73 सीटें दी।
-मोदी जी के मन की इच्छा है कि यूपी का विकास हो। उत्तर प्रदेश को हर साल मोदी जी ने एक लाख करोड़ रुपए ज्यादा दिया, लेकिन विकास नहीं हुआ।
-ढाई साल में एक भी आरोप बीजेपी पर भ्रष्टाचार का नहीं लगा है। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, किसानों की जमीन पर सपा के गुंडों का कब्जा है।
आगे की स्लाइड में पढ़िए, बीजेपी के आने के बाद कौन छोड़ देंगे देश....
और क्या बोले अमित शाह ?
-थाने में एफआईआर नहीं होती। शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार आने के बाद ऐसे गुंडे या तो गुंडागर्दी छोड़ देंगे या देश छोड़ देंगे।
-कालेधन पर नकेल कसने के लिए जो मोदी सरकार से सवाल करते थे वो 8 नवंबर के बाद क्या किया से क्यों किया पर आ गए हैं।
-नोटबंदी के बाद देश में बराबरी की शुरुआत हो चुकी है। हमारा मुद्दा है कि गरीब किसान का धान खरीदा जा रहा है या नहीं।
-गांव में बिजली पहुंच रही है या नहीं। बेरोजगारों को रोजगार मिल नहीं रहा। 70 साल की आजादी में सबसे ज्यादा कांग्रेस ने राज किया।
-मगर गांव में दलित बुजुर्ग मां है उसकी झोपड़ी से धुंआ हटाने के लिए किसी ने कुछ नहीं किया।
-मोदी ने ढाई साल में डेढ़ करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए। मोदी जी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की।
-लेकिन राज्य सरकार की वजह से किसानों को इसका फायदा नहीं मिला।
-उत्तर प्रदेश सरकार का ट्रांसफार्मर जल चुका है। अब उसे बदलने का वक्त आ गया है।
-जब ट्रांसफार्मर जल जाता है तो उसे बदलना जरूरी होता है। यूपी में अगर विकास चाहते हैं तो इसके लिए बीजेपी की सरकार बनानी होगी।
आगे की स्लाइड में सुनिए, पीएम मोदी का पूरा भाषण...