यूथ फेस्टिवल: PM बोले- जीवन में आगे बढ़ना है, तो धैर्य के साथ कार्य करें

Update:2018-01-12 12:57 IST

ग्रेटर नोएडा: पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार (12 जनवरी) को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 22वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद करीब 5,000 युवाओं को संबोधित किया। पांच दिवसीय यह नेशनल यूथ फेस्टिवल 12 से 15 जनवरी तक चलेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस दौरान युवाओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी का आभार जताया।

बता दें कि देश में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी मौके पर नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। जो पांच दिनों तक चलेगा।

युवा शक्ति ही इस देश का उत्थान करेगी

पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम बोले, 'मानव संसाधनों को विकसित करना होगा। मुझे देश के नौजवानों पर पूरा भरोसा है। युवा शक्ति ही इस देश का उत्थान करेगी। देश को आगे बढ़ाएगी और सपनों को पूरा करेगी।'

मेहनत के साथ कार्य करना होगा

पीएम ने कहा, 'लोग कहते हैं कि आज के युवाओं में धैर्य नहीं है। लेकिन मैं कहता हूं कि यही बात आज की पीढ़ी के नौजवानों के लिए उनके गंभीर विषय में सोचने की शक्ति बढ़ रही है जीवन में धैर्य होना जरूरी है। धैर्य इतना भी ना हो कि जीवन में ठहराव आ जाए। जीवन में निरंतर आगे बढ़ना है तो मेहनत के साथ कार्य करना होगा।'

हम महिला सशक्तिकरण की तरफ बढ़ रहे हैं

सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में कहा, कि 'हमारा देश भारत की संस्कृति को वैदिक परंपरा के साथ अलग पहचान बनाने वाले स्वमी विवेकानंद जी के लिए युवा महोत्सव मनाता है। इस युवा महोत्सव में आधे से ज्यादा बेटियों को देखकर खुशी हो रही है। हम महिला सशक्तिकरण की तरफ बढ़ रहे हैं और ये इसका प्रमाण है।'

केंद्र की योजनाओं से युवा बन रहे आत्मनिर्भर

सीएम योगी ने कहा, 'भारत दुनिया का सबसे युवा राष्ट्र है। भारत महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। इसका श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है। पीएम ने युवाओं के लिए मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्टार्ट अप-स्टैंड अप योजना की शुरुआत की। इन योजनाओं से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और स्वयं रोजगार करने का अवसर मिला।'

हमें भेदभाव मुक्त भारत का निर्माण करना है

उन्होंने कहा, 'संकल्प से सिद्धि' का मंत्र पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को दिया है। भारत के निर्माण के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है। भारत गरीबी से मुक्त हो, गंदगी से दूर हो, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद और अत्याचारों से मुक्त हो। हमें भेदभाव से मुक्त भारत का निर्माण करना है।'

अंदर कार्यक्रम, बाहर प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में आज जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे वहीं, यूनिवर्सिटी के बाहर गेट नंबर- 2 पर मोज़र बियर के लगभग 400 परिवार अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना है कि ढाई हजार कर्मचारी कंपनी के गेट पर 4 नवंबर 2017 से ड्यूटी करने के लिए बैठे हैं लेकिन उनकी मांगों को नहीं सुना जा रहा है। आज भी सीएम योगी से लगातार मिलने की मांग की जा रही है लेकिन पुलिस ने इन्हें रोक रखा है।

Tags:    

Similar News