PNB घोटाला: PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्थिक गड़बड़ियां स्वीकार नहीं

पीएनबी घोटाले पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है।पीएम ने दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि आर्थिक गड़बड़ियां

Update: 2018-02-23 17:27 GMT

नई दिल्ली:पीएनबी घोटाले पर पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है।पीएम ने दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट में कहा कि आर्थिक गड़बड़ियां स्वीकार नहीं, सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।पीएम ने कहा कि वित्तीय घोटाले पर सरकार की पॉलिसी जीरो टॉलरेंस की है।



पीएम ने इशारों-इशारे में कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और जनता के धन की लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि अपने संबोधन में नीरव मोदी या पंजाब नेशनल बैंक का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन, आडिटरों व नियामकों को अपना काम पूरे समर्पण से करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक पीएनबी इन दिनों 11,400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले के कारण चर्चा में है। अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी इस मामले में मुख्य आरोपी है।अनेक जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं।

Tags:    

Similar News