मथुराः जवाहर बाग कांड का मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव का सोमवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रामवृक्ष्ा की मौत के 36 घंटे बाद भी उसके शव को कोई लेने नहीं आया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। रामवृक्ष के साथ 11 और लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है।
यह भी पढ़ें... मथुरा कांड: परिवार के लोगों ने रामवृक्ष का शव लेने से किया इंकार
घरवालों ने शव लेने से किया था इंकार
-रामवृक्ष यादव के शव को उसके परिवार के लोगों ने लेने से इंकार कर दिया था।
-गाजीपुर के एसपी के माध्यम से उसका शव उसके गांव भेजा गया था।
-रामवृक्ष की मौत के बाद मथुरा के एसएसपी राकेश सिंह ने गाजीपुर के एसपी को परिवार को सदस्यों को मथुरा भेजने का अनुरोध किया था।
-लेकिन रामवृक्ष के परिवार का कोई भी सदस्य शव लेने को तैयार नहीं हुआ।
-एसपी गाजीपुर राम किशोर वर्मा ने बताया कि मथुरा एसएसपी की सूचना पर हमने एसओ मरदह दुर्गेश्वर मिश्र को मृतक के घर भेजा था।
-लेकिन उन्होंने रामवृक्ष के शव लेने से इंकार कर दिया।
-ग्राम प्रधान शिवनाथ यादव ने पत्र लिखकर कहा था कि रामवृक्ष के परिवार का कोई सदस्य शव लेने को तैयार नहीं है।