IMPACT: नोटबंदी के चलते उजड़ा सुहाग, SP ने की मदद, बोले- हम उठाएंगे सारा खर्च

नोटबंदी के बाद इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाले धर्मराज के घर मंगलवार को एसपी सालिकराम वर्मा दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने मृतक धर्मराज की पत्नी मीरा से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मृतक की पत्नी को नकदी और अनाज की सहायता भी प्रदान की। य

Update:2016-11-30 01:19 IST

बहराइच: नोटबंदी के बाद इलाज के अभाव में दम तोड़ने वाले धर्मराज के घर मंगलवार को एसपी सालिकराम वर्मा दलबल के साथ पहुंचे। उन्होंने मृतक धर्मराज की पत्नी मीरा से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। मृतक की पत्नी को नकदी और अनाज की सहायता भी प्रदान की। यही नहीं एसपी सालिकराम ने बच्चों की फीस अदा करते हुए जरूरत पड़ने पर परिवार की हरसंभव मदद करने की भी बात कही। Newstrack.com में यह खबर आने पर एसपी सालिकराम वर्मा का दिल पसीजा। उन्होंने गांव पहुंचकर मीरा को 2,000 रुपए नकद, चावल, चीनी, सब्जी और घरेलू जरूरत की अन्य वस्तुएं मुहैया कराईं।

यह भी पढ़ें ... पत्नी का दर्द:’अकाउंट में पैसे होने के बावजूद मैं नहीं बचा सकी अपनी मांग का सिंदूर

क्या था मामला ?

-गौरतलब है कि धर्मराज फाइलेरिया से ग्रसित था।

-नोटबंदी के चलते बैंक में जमा धन परिवार को नहीं मिल पा रहा था।

-धर्मराज की पत्नी मीरा नौ दिन से बैंक के चक्कर लगा रही थी।

-धन के अभाव में धर्मराज ने दम तोड़ दिया था।

हर संभव मदद करगी पुलिस

-एसपी सालिकराम ने मृतक धर्मराज के परिवार को गोद लेने की घोषणा भी की।

-उन्होंने कहा कि मृतक के दो बच्चों को स्कूल भेजा जाएगा।

-उनकी फीस, कापी-किताब और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी पुलिस आपसी सहयोग से उठाएगी।

-एसपी ने कहा कि कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक और क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को परिवार के निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Tags:    

Similar News