एनजीटी ने ऑड-ईवन में छूट पर याचिका को ठुकराया, ये मजाक है !

Update:2017-11-14 14:44 IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा सम-विषम परियोजना में महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट देने की याचिका ठुकरा दी। एनजीटी ने दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार को दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। एनजीटी ने कहा कि आपातकालिन वाहनों के अलावा किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी।

ये भी देखें : #pollution: साहेब से पूछ रहे RaGa, इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों है

एनजीटी की ओर से कहा गया, "रिपोर्ट्स में टू-व्हीलर्स को फोर-व्हीलर्स से ज्यादा पॉल्यूशन पैदा करने वाला बताया था। दिल्ली सरकार ने उन्हें अपनी मर्जी से छूट दे दी। ये क्या मजाक है? आखिर सरकार इससे क्या फायदा लेना चाहती है?"

पॉल्यूशन पर कड़ा रुख अपनाते हुए एनजीटी ने कहा कि ऑड-ईवन से महिलाओं-दोपहिया वाहनों को छूट नहीं दी जाएगी। इसके बाद एनजीटी में लगाई ऑड-ईवन की रिव्यू पिटीशन दिल्ली सरकार ने वापस ले ली है।

Tags:    

Similar News