UP चुनाव: सपा-कांग्रेस गठबंधन को PK ने दिया नया नारा- 'यूपी को यह साथ पसंद है'
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक खबर सामने आ रही है। मीडिया खबरों की मानें तो यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ के एक होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
खबरों की मानें तो इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नया चुनावी नारा 'यूपी को यह साथ पसंद है' जारी किया जाएगा। ये नारा कांग्रेस के पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर (पीके) ने तैयार करवाया है। गौरतलब है कि इससे पहले पीके ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है' का नारा दिया था।
रणनीति के साथ बदला नारा
पीके इस नारे के जरिये यूपी के सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी को जनता के सामने युवा चेहरे के तौर पर पेश करेंगे। गौरतलब है कि इस चुनाव में संयुक्त प्रचार के लिए पीके टीम की ओर से दिया गया यह दूसरा नारा है। इससे पहले उन्होंने 'अपने लड़के बनाम बाहरी मोदी' का नारा दिया था।
सूत्र तो ये भी बताते हैं कि पीके की टीम ने सपा-कांग्रेस के बीच गठबंधन होने से पहले ही संयुक्त प्रचार अभियान के लिए कई नारे तैयार कर लिए थे।