राष्ट्रपति चुनाव: सपा नेता शिवपाल यादव का दावा- पार्टी के कई नेताओं ने कोविंद को दिया वोट
लखनऊ: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश के नए राष्ट्रपति के लिए यूपी विधानभवन के तिलक हॉल में मतदान जारी है। इस दौरान माननीय वोटिंग कर रहे हैं। क्रॉस वोटिंग की चर्चाओं के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने साफ़-साफ़ कहा, कि 'उनका मत एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को ही जाएगा। उन्होंने कहा, सपा के बहुत से विधायकों ने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के सम्मान में रामनाथ कोविंद को वोट दिया है।' शिवपाल के इस बयान के बाद सपा की कलह एक बार फिर विशेष मौके पर खुलकर सामने आई।
राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान के लिए आए शिवपाल यादव ने निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्र और निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया, 'हम रामनाथ कोविंद को ही वोट देंगे। हमारे अलावा पार्टी के अन्य बहुत से विधायकों ने रामनाथ कोविंद को अपना वोट दिया है।'
'पार्टी ने मेरी राय नहीं ली तो मैं क्यों मानूं'
शिवपाल यादव ने डदावा किया कि उनके अलावा कई अन्य सपा विधायक और सांसद एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के समर्थन में वोट करेंगे। शिवपाल ने कहा, कि 'कोविंद ज्यादा सेक्युलर और समाजवादी हैं। पार्टी ने मेरी कोई राय नहीं ली तो मैं क्यों मानूं।'