बुझने को तैयार नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगी आग, वृद्धि जारी

Update:2018-09-13 22:06 IST

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोतरी बुधवार को एक दिन के लिए थमने के बाद गुरुवार को फिर जारी रही और चार महानगरों में से तीन में इसने नई ऊंचाइयों को छू लिया।

इंडियन ऑयल कॉर्प की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि बुधवार को यह 80.87 रुपये लीटर थी।

ये भी देखें : पेट्रोल की कीमतों में लगी आग, newstrack ने जनवरी में ही कर दिया था आगाह

परिवहन ईंधन की कीमतों में पिछले एक महीने से लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका कारण कच्चे तेल की उच्च कीमतें और भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर की तुलना में आई गिरावट है। डॉलर की तुलना में रुपया के गिरने से तेल का आयात महंगा होता है, जो डॉलर में किया जाता है।

कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 79 डॉलर प्रति बैरल (1 बैरल में 159 लीटर) है। वहीं, रुपये की कीमत में बुधवार को रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई, जोकि 72.91 रुपये प्रति डॉलर रही, हालांकि कारोबारी अवधि की समाप्ति तक यह हल्का सुधर कर 72.19 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर बेची गई, जोकि 88.39 रुपये प्रति लीटर तथा 84.19 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि एक दिन पहले इनकी कीमत क्रमश: 88.26 रुपये प्रति लीटर और 84.19 रुपये थी।

कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी, लेकिन यह सर्वकालिक ऊंचाई पर नहीं पहुंची। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 82.87 रुपये रही, जबकि बुधवार को 82.74 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की सर्वाधिक ऊंची कीमत मंगलवार को 83.75 रुपये थी।

पढ़िए कैसे सरकार करती है तेल का खेल : सरकार के खेल से लगती है पेट्रोल-डीजल में आग, 100 रुपए के लिए रहें तैयार !

पेट्रोल की तरह डीजल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच चुकी है।

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत गुरुवार को रिकार्ड ऊंचे स्तर क्रमश: 73.08 रुपये, 77.58 रुपये और 77.25 रुपये रही, जोकि एक दिन पहले 72.98 रुपये, 77.47 रुपये और 77.13 रुपये रही।

कोलकाता में डीजल की कीमत बढ़कर गुरुवार को 74.93 रुपये प्रति लीटर रही, जबकि बुधवार को यह 74.82 रुपये प्रति लीटर थी।

Tags:    

Similar News