मोदी पर अभद्र टिप्पणी पर राहुल ने चेताया, कहा- गुस्से को वोट में बदलो

Update:2017-12-10 14:25 IST
विमर्श: नेतृत्व परिवर्तन, बहुत कुछ बदल जाएगा, कांग्रेस में तब

डाकोर: विधानसभा चुनाव में चरम पर पहुंचे प्रचार अभियान में राहुल गांधी ने मोदी पर एक कार्यकर्ता की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताई और कहा, कि 'अपना गुस्सा वोट में तब्दील कर दिखाओ।'

गुजरात के डाकोर में रविवार (10 दिसंबर) को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया।

पीएम के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल ना करें

दरअसल, जब राहुल गांधी पीएम मोदी और बीजेपी की आलोचना कर रहे थे, उसी वक्त सामने मौजूद एक समर्थक ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की। इसके बाद राहुल वहीं रुक गए। उन्होंने उस शख्स को इसके लिए फटकार लगाई। कहा, कि 'देखिए आप गलत शब्द का इस्तेमाल मत करिए, वो प्रधानमंत्री हैं, वो एक पद है। आप कांग्रेस पार्टी के हो, प्यार से बात कीजिए, मीठे शब्द का इस्तेमाल करो और उन्हें हराइए।'

अय्यर मामले पर नसीहत!

राहुल का ये बयान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की उस टिप्पणी पर भी नसीहत माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने पीएम के खिलाफ 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद इस बयान ने देश में भूचाल ला दिया।

घिर गए मोदी, बताने को कुछ नहीं

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा, कि 'कल मैंने मोदी जी का भाषण सुना, उसमें मोदी जी ने 90 प्रतिशत बातें अपनी ही की।' राहुल बोले, कि 'सच्चाई ने प्रधानमंत्री जी और बीजेपी को घेर लिया है। मोदी जी फंस गए हैं, उनके पास 22 साल का कुछ बताने को नहीं है और भविष्य को लेकर वो जो कहेंगे गुजरात उस पर यकीन करने वाला नहीं है।'

राहुल के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

राहुल चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले रविवार को रणछोड़जी मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी मौजूद थे। राहुल जैसे ही मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बाहर आए वहां कुछ लोग 'मोदी-मोदी' की नारेबाजी करने लगे। दूसरी तरफ, राहुल के बाहर आते ही तुरंत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रणछोड़जी के मंदिर पहुंची और पूजा की।

दूसरे चरण का मतदान 14 को

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है। 12 दिसंबर की शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा। शनिवार को पहले चरण के लिए 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें करीब 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Tags:    

Similar News