गुजरात में बोले राहुल गांधी : जीएसटी का मतलब 'गब्बर सिंह टैक्स'

Update: 2017-10-23 10:50 GMT
गुजरात में बोले राहुल गांधी : जीएसटी का मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’

गांधीनगर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के युवा नेता अल्पेश ठाकुर द्वारा आयोजित रैली में बीजेपी और मोदी पर जम कर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि मोदी कहते थे, न खाऊंगा न खाने दूंगा और अब खिलाना शुरू कर दिया। वहीँ उन्होंने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए इसे जबरन थोपा गया टैक्स बताया।

और क्या कहा राहुल ने

-गुजरात रैली में राहुल ने मोदी पर चुन चुन कर तीर चलाए।

-राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधतें हुए कहा कि पहले मोदी कहते थे, न खाऊंगा न खाने दूंगा और अब खिलाना शुरू कर दिया।

-मोदी पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा कि देश में कुछ भी होता है तो मोदी कहतें है कि मैने किया है अगर आसमान में राकेट गया तो मोदी कहेंगे कि मैने राकेट भेजा है।

-नोटबंदी और काला धन पर मोदी की नीतियों पर मजा लेते हुए राहुल ने कहा कि किसानों को अब पता चल गया होगा कि नोटबंदी का कितना फायदा हुआ है।

-जीएसटी पर बोलते हुए राहुल ने कहा बताया कि जीएसटी पर ड्राफ्ट हमारी सरकार में बना था वो उतना जटिल नहीं था जितना अभी की जीएसटी में समस्यायें है। छोटा दुकानदार खत्म हो गया छोटा व्यापारी खत्म हो गया।

Tags:    

Similar News