गुजरात: अल्पेश की रैली में जाने से पहले राहुल-हार्दिक की हुई मुलाकात !

Update:2017-10-23 14:56 IST

अहमदाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर गुजरात के दौरे पर है। सूत्रों के मुताबिक यहां पहुचंते ही राहुल ने रैली से पहले हार्दिक पटेल से अहमदाबाद के होटल ताज में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कई पाटीदार नेताओ से भी चर्चा की है। लेकिन हार्दिक ने राहुल से किसी भी मुलाकात से इंकार लिया है उन्होंने कहा कि वो जब अहमदाबाद में हैं ही नहीं तो उनकी मुलाकात राहुल से कैसे हो सकती है।

इससे पहले राहुल ने कहा कि गुजरात एक अमूल्य राज्य है। इसे पैसों के बल पर खरीदा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें...राहुल गांधी की ताजपोशी की तारीख पर आज सोनिया के घर पर होगा मंथन

राहुल ने ट्वीट करके कहा कि गुजरात को न तो खरीदा जा सका था, न खरीदा जा सकता है और न ही भविष्य में कोई खरीद पाएगा। राहुल ने नरेंद्र पटेल और निखिल सावनी द्वारा बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है।



राहुल आज (23 अक्टूबर) को अपने दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से ही करेंगे। यहाँ वो ओबीसी के 'नवसर्जन जनादेश महासम्मेलन' रैली में हिस्सा लेंगे। इस रैली को गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकुर आयोजित कर रहे है। और इसी रैली में वो कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें...गुजरात: BJP को डबल झटका, नरेंद्र-सवानी ने फोड़ा ‘कैस बम’, छोड़ी पार्टी

Tags:    

Similar News