राज ठाकरे का मोदी पर वार, पहली रैली शांतिपूर्ण, अगली ऐसी नहीं होगी

राज ठाकरे की अगुवाई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन के रेलवे ब्रिज पर हुए हादसे के विरोध में गुरुवार को रैली आयोजित की।

Update:2017-10-05 17:08 IST
राज ठाकरे का मोदी को अल्टीमेटम, पहली रैली शांतिपूर्ण, अगली ऐसी नहीं होगी

मुंबई : राज ठाकरे की अगुवाई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन के रेलवे ब्रिज पर हुए हादसे के विरोध में गुरुवार को रैली आयोजित की। इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मेट्रो सिनेमा से लेकर चर्च गेट तक चलने वाली इस रैली में ठाकरे ने लोगों को संबोधित करते हुए जमकर बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला किया। बता दें कि पिछले हफ्ते एलफिंस्टन ब्रिज हादसे में 24 लोगों की मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें ... मुंबई हादसा: विदेश दौरा बीच में छोड़ घायलों से मिलने मुंबई लौटे CM फडणवीस

क्या बोले राज ठाकरे ?

जब तक मुंबई की लोकल ट्रेनों का ढांचा मजबूत नहीं हो जाता, तब तक एमएनएस मुंबई में बुलेट ट्रेन के लिए एक भी ईंट नहीं रखने देगी। हमने आज की रैली को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया। अगर सरकार की व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ तो हमारी अगली रैली शांतिपूर्ण नहीं होगी।

यह भी पढ़ें ... मुंबई हादसा: रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश, PM मोदी ने भी जताया दुख

मोदी पर राज ठाकरे का तंज

राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने नोटबंदी, मेक इन इंडिया जैसे प्रयोग करके देश को खड्डे में डाल दिया। तीन साल बर्बाद कर दिए। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने भी कह दिया है कि किसानों को कर्ज नहीं दे सकते। इसके बावजूद सरकार को समझ नहीं आया। अब इस सरकार को हटाना होगा। देश की जनता के बीच मोदी के लिए भरोसा कम हो गया है। वह रोजाना किसी न किसी प्रोग्राम में स्पीच देते हैं और कितना बोलेंगे? अब आप लोगों को भी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

यह भी पढ़ें ... राज ठाकरे की बेटी ने शुरू किया ये काम, रहना चाहती राजनीति दूर

नहीं थी की रैली परमीशन

मेट्रो थिएटर से लेकर चर्चगेट तक एमएनएस की रैली को मुंबई पुलिस ने परमिशन नहीं दी थी। इसके बावजूद मनसे नेता और कार्यकर्ता चर्चगेट स्टेशन पहुंचे।

Tags:    

Similar News