ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान के साथ बिगड़े रिश्तों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पाक पर जमकर भड़ास निकाली। राजनाथ बोले, 'हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद के पीछे छिपकर अपनी बात मनवाना चाहता है, यह कभी संभव नहीं होगा। यह कायरता की पहचान है।' गृहमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस के 55वें स्थापना दिवस समारोह में कही।
पाक पर गृहमंत्री ने कहा, 'उनका काम कायराना है। आतंकियों के पीछे छिपकर गोली और बम दागते हैं। छिपकर लड़ाई करने वाला कायर होता है।'
ये भी पढ़ें ...LoC पर फायरिंग जारी, भारत के 2 जवान शहीद, 15 से ज्यादा PAK रेंजर मारे गए
आईटीबीपी ने लगाई घुसपैठ पर लगाम
समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'आईटीबीपी की बदौलत भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाएं 60 प्रतिशत कम हो गई हैं। आईटीबीपी ने चीन की सीमाओं के साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी शानदार काम किया है। किसी मुल्क की हिम्मत नहीं जो हमारे सुरक्षा बलों से सामने आंख उठाकर देख सके।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पाक पर और क्या बोले राजनाथ ...
पाक को माकूल जवाब दें
गौरतलब है कि गुरुवार रात से तंगधार में जारी झड़पों के बारे में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारी बीएसएफ पूरी तरह मुश्तैद है। हमने साफ आदेश दिया है कि पाक को माकूल जवाब दें। बस पहली गोली भारत की ओर से नहीं दागी जाएगी।'
ये भी पढ़ें ...बौखलाया PAK: इंडियन एम्बेसी के अधिकारी को बताया अवांछित, कहा- छोड़ो देश
शहीदों के परिजनों को अब मिलेगा 35 लाख रुपए
राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि 'अब जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए शहीद जवानों के परिजनों को 35 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अब तक 15 लाख की राशि सरकार की ओर से दी जा रही थी। हालांकि, यह अब भी कम है। इसे और बढ़ाएंगे।' गौरतलब है कि सीमा या किसी मिशन पर गंभीर घायल होकर अयोग्य हुए जवान को 25 लाख की सहायता अब सरकार देगी। अभी 10 लाख की सहायता मिल रही थी।