RS Election: क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक होंगे कांग्रेस से निलंबित

Update:2017-08-08 16:51 IST

गांधीनगर : कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में विरोधी गुट को मतदान करने वाले कांग्रेस विधायकों को तत्काल निलंबित किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने यहां पत्रकारों से कहा, "जिस सदस्य ने भी विरोधी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया होगा, उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा।"

ये भी देखें:NIA ने कट्टरपंथी गिलानी के बेटों नईम और नसीम से की पूछताछ

मंगलवार को गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहम पटेल के बजाय दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया।

ये भी देखें:क्या अब केंद्र सरकार करवाएगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के हत्याकांड की जांच?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है, लेकिन तीसरी सीट पर पटेल और भाजपा प्रत्याशी बलवंत सिंह राजपूत के बीच कांटे की लड़ाई है।

हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए राजपूत को खड़ा कर भाजपा ने अपनी साख पर बड़ा दांव लगाया है।

Tags:    

Similar News